Pathaan box office collection day 1
Pathaan Day 1 Box Office Collection|Shahrukha khan Pathaan Record Break Collection
पठान ने तोड़े सरे रेकॉर्डस , बुधवार को नॉन हॉलिडे पर रिलीज़ हुई शाहरुख़ खान की पठान ने कमाई के सारे रिकार्ड्स पिछड़ दिया है क्गफ २ को भी पीछे छोड़ पठान नंबर एक पर सवार हो गई है |KGF 2 (53 crore) से ज्यादा मतलब पहले की दिन पठान ने 57 करोड़ की कमाई की है | और वर्ल्ड-वाइड कलेक्शन का आकड़ा देखा जाये तो ये 100 करोड़ को भी पार करता नजर आ रहा है |
लगभग चार सालो के बाद कमबैक करते हुए शाहरुख़ खान ने फिर एक बार बॉलीवुड का बादशाह साबित कर दिखाया | फिल्म को एडवांस बुकिंग पर ही काफी रिस्पांस देखने को मिला | यशराज फिल्म के स्पाई वर्ल्ड का हिस्सा टाइगर याने की सलमान खान की एंट्री भी दर्शको ने पसंद की है|फिल्म का एक्शन और स्क्रीनप्ले को काफी सराहना मिल रही है| अब देखना है की आने वाले दिनों में पठान और किनते रिकार्ड्स अपने नाम करतीं है|
पठान , २५ जनवरी २०२३ को हिंदी , तमिल , तेलुगु जैसी भाषओं में रिलीज़ होने जा रही है |रिलीज़ के पहले ही मूवी की एडवांस बुकिंग को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है | भारत में लगभग ६००० स्क्रीन्स और विदेश में ४००० स्क्रीन पर पठान दिखाई जाने वाली है | अकेले मुंबई में मूवी ९०० से ज्यादा स्क्रीन पर दिखाई जाएगी |
Post a Comment